अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य मेडिकल सलाहकार ने भारत की गलतियों से सीख लेने की नसीहत दी

कोविड-19 खत्म हो गया और देश को जल्दबाजी में खोल दिया, इसलिए आई संकट अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य मेडिकल सलाहकार और शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने अमेरिकी सांसदों को कोविड महामारी से बिगड़े हालात पर भारत की गलतियों से सीख लेने की नसीहत दी है।

डॉ फाउची ने कहा, भारत ने गलत धारणा बनाई कि वहां कोविड-19 खत्म हो गया और समय से पहले ही देश को खोल दिया, जिससे वह ऐसे गंभीर संकट में फंस गया। महामारी दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित भारत के कई राज्य अस्पताल, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकों, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं।

मंगलवार को कोरोना पर सीनेट की स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम एवं पेंशन समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान फाउची ने कहा, भारत अभी जिस गंभीर संकट में है, उसकी वजह यह है कि वहां मरीजों की संख्या बढऩे के बावजदू गलत धराणा बनाई गई। इसका नतीजा सबके सामने है। अब वहां महामारी का ऐसा विकराल रूप दिख रहा है, जिसके बारे में सब जानते हैं कि यह कितना विनाशकारी है।

यह भी पढ़ें-इजराइल और हमास के बीच जंग जारी, अब तक 72 लोगों की मौत