भरतपुर संभाग में मुख्यमंत्री का दौरा

भरतपुर संभाग
भरतपुर संभाग

मंत्री ने सीएम से लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की

भरतपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों का दौरा किया। वे हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे कुम्हेर पहुंचे। यहां के पला गांव में उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय खेलो के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मंत्री रमेश मीणा ने सीएम से लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। इस वक्त भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

मंत्री बोले- लंपी राष्ट्रीय आपदा घोषित हो

कार्यक्रम में मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए। प्रदेश में बीजेपी के 25 सांसद हैं। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के मामले में सीएम परियोजना की लीडिंग कर रहे हैं। बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह कहते हैं कि डीपीआर सही नहीं है। तब सीएम गहलोत ने कहा था कि हम पैसा देंगे। बीजेपी इस परियोजना को रोकना चाहती है।

इससे पहले सभा स्थल पर जुटी भीड़ सीएम के आने का इंतजार कर रही थी। भारी बारिश के अलर्ट ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ाईं, लेकिन मुख्यमंत्री भरतपुर पहुंच गए। मुख्य मंच वाटर पू्रफ बनाया गया है। जनता के लिए टैंट की व्यवस्था की गई है। पला हवाई पट्टी पर जिले के ज्यादातर विभागों के अधिकारियों को लगाया गया था। चप्पे-चप्पे पर अधिकारी तैनात रहे। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह ने व्यवस्थाएं संभाली।

सीएम गहलोत ने भरतपुर आने से पहले ही भरतपुर धौलपुर को चंबल प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को मंजूरी दी। जिसकी वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट से चंबल नदी पर पानी का रिजर्व वायर बनाया जाएगा।

भरतपुर को ये सौगातें

सीएम अशोक गहलोत भरतपुर में पशु चिकित्सालय अभोर्रा के भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पशु चिकित्सा केंद्र धनवाड़े भवन का लोकार्पण, पांच शिलान्यास, खेल स्टेडियम निर्माण कार्य कुम्हेर, खेल स्टेडियम निर्माण कार्य डीग, डीग कुम्हेर बाईपास के निर्माण कार्य की डीपीआर तैयार की गई है, उसका शिलान्यास, डीग और कुम्हेर में सड़कों की मरम्मत के कार्य का शिलान्यास और लोन पेचेवल वर्क मिसिंग लिंक डीग और कुम्हेर के 12 करोड़ के कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही चिरंजीवी लाभार्थियों से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर कांड : सुहैल, जुनैद, हफीजुल्लाह, करीमुद्दीन और आरिफ निकले लड़कियों के हत्यारे