प्रजापति समाज के बच्चों ने किया समाज का नाम रोशन

अच्छे अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया
अच्छे अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया

अलवर। 12वी विज्ञान कला वाणिज्य कृषि वर्ग का रिजल्ट आया। प्रजापति समाज के प्रतिभाशाली बच्चों ने आपनी शिद्दत और मेहनत के बूते सर्वसमाज में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की इसके लिए समस्त विद्यार्थियों को रा उ मा वि कारवारीके व्याख्याताचरण सिंह प्रजापति अध्यापक राकेश कुमार प्रजापति बधाई दी रोचक तथ्य यह है।

कि हमारे समाज की बेटियों ने विज्ञान वर्ग में अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया इस क्रम में संजना प्रजापति छुट्टन लाल.गुढ़ाचन्द्र जी तह. नादोती विज्ञान वर्ग. 98: अंक खुशबू कुम्भकारध्डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी हिण्डौन विज्ञान वर्ग.95. 60 प्रतिशत प्रिया प्रजापतिध डॉ नेमीचंद करसौली हिँडोन सिटी कला वर्ग 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है।

विशेष उल्लेखनीय है इनके अलावा समाज के हजारों विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है कुछ दिनों पूर्व हमारे ही क्षेत्र से प्रवेश प्रजापति सूरौठ ने नचेब द्वारा आयोजित । परीक्षामें सफलता प्राप्त कर माइलस्टोन स्थापित कियाएअब वह दिन दूर नही हमारे बच्चे भी सरकारी महकमों में उच्च पदस्थ होकर शान बढ़ाएंगे।