सादुलपुर राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी का कहर जारी, 48 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

सादुलपुर राजगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी
सादुलपुर राजगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी
  • आगामी 4 दिनों तक रेड अलर्ट जारी

सादुलपुर। राज्य के शेखावाटी सहित चूरु जोधपुर बीकानेर जयपुर कोटा व भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और भीषण गर्मी एवं लू चने की संभावना है आसमान से बरस रही आग ने कई जिलों में पर 46 डिग्री के पार पहुंचा दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक अभी इस गर्मी और भीषण हीट वेव से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है 22 से 25 मई तक कई जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है इन जिलों में दिन में भीषण लू और रात में गर्मी की संभावना जताई गई है।

जिले में गर्मी के तेवर दिनों दिन तीखे होते जा रहे हैं रेतीला इलाका होने के कारण चार दिन से तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है जिससे जनजीवन बेहाल हो गया है भीषण गर्मी के कारण पेट्रोल पंप पर मशीन हैंग हो जाने के डर से पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है।

ग्रामीण पत्रकार नेतराम मेहरा ने बताया कि हरियाणा निकटवर्ती राधा बड़ी जीएसएस के अंतर्गत गांवों भाकरां राधा छोटी सदाऊ गागडवास आदि गांव में अघोषित विद्युत कटौती के कारण आमजन का हाल बहुत ही बेहाल है बुधवार को भारी उमस भरी गर्मी का वातावरण रहा मंगलवार को तापमान पिलानी में अधिक रहा।

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के कई भागों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस पिलानी में दर्ज किया गया 2 डिग्री और तापमान बढऩे की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 72 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है आगामी 2 दिनों तक राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हीट वेव के अलावा कहीं-कहीं तीव्र हीट वेव चलने के आसार हैं।