आजमपुर गांव में जल जीवन मिशन में पानी की टंकी बनी शोपीस, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

पानी की टंकी
पानी की टंकी

सुनेल। सुनेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुबलिया के गांव आजम पुर में पानी की टंकी का निर्माण हुआ है लेकिन वह शोपीस बनी हुई है। ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। हर घर जल की मंशा लिए गांव में पाइप लाइन का विस्तार भी कर दिया गया है।

विडम्बना यह है कि शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। मामला दुबलिया ग्राम पंचायत के सभी गांव का है। आजम पुर गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण और पाइप लाइन का विस्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम आजमपुर में पानी टंकी का निर्माण किया गया है। यह पानी की टंकी बने हुए लगभग दो वर्ष बीत गए। लेकिन आज तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की सांठगांठ के चलते यह योजना गांव में दम तोड़ती नजर आ रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दर्जनों महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। दूर से ढोकर घरों तक पानी लाया जाता है। गर्मी के दिनो में यह समस्या सबसे अधिक होती है। गांव में पानी की टंकी बनने से ग्रामीणों में खुशी थी, लेकिन पानी नहीं मिलने से निराश हैं।