प्रदेश में रात में गलन से बढ़ी ठिठुरन

जयपुर। पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के साथ पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राजस्थान में चली शीतलहर से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब गलन से ठिठुरन बढऩे के कारण पूरा राजस्थान धूज गया है। गलन के चलते राज्य के एक दर्जन से अधिक शहरों में तापमापी का पारा धड़ाम हो गया है। शुक्रवार रात प्रदेश में चार शहरों को छोडक़र शेष में न्यूनतम तापमान 10 से नीचे पहुंच गया। इस बीच अब मौसम विभाग ने उत्तरी राजस्थान में 29 दिसंबर से शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की हैं।

प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों में तापमान में गिरावट होने से सर्दी का अहसास बढ़ गया। जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के शहरों में रात का पारा 1 से 2 डिग्री तक गिरा हैं। सबसे कम तापमान माउंट आबू में 2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ हैं। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, सीकर, सवाई माधोपुर, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर सहित अन्य शहरों में बीती रात का तापमान कल के मुकाबले नीचे आया हैं। पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ होने के कारण इन क्षेत्रों में भी तापमान एक डिग्री तक गिरा हैं। सीकर व सवाई माधोपुर में तो 2.5 डिग्री तक गिरावट आई हैं। राजधानी जयपुर में शनिवार को मौसम साफ रहा, लेकिन पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने से गुलाबीनगरी के बाशिन्दों का गलन का अहसास हुआ। प्रदेश के सीकर, झुंझुनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर सहित अन्य शहरों में भी रात में गलन हावी रही।