
पूर्वी लद्दाख सीमा पर पिछले साल से चल रहे तनाव के बीच भारत को घेरने के लिए चीन लगातार कोशिशें कर रहा है। अब चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी घाटी के समानांतर तिब्बत में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हाईवे का निर्माण पूरा कर लिया है। इस हाईवे में दो किमी लंबी सुरंग भी शामिल है।
ये इलाका भारत के अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास है। इसी घाटी में चीन एक बड़े बांध पर काम भी कर रहा है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में हाईवे का काम पूरा होने की जानकारी दी गई है।
इसके मुताबिक दुनिया की सबसे गहरी घाटी यारलुंग जांगबो ग्रांड कैन्यन से गुजरने वाले हाईवे का निर्माण पिछले शनिवार को पूरा हो गया। इस पर 2,264 करोड़ रुपए (31 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की लागत आई है। निर्माण 2014 में शुरू हुआ था।

चीनी मीडिया के अनुसार, हाईवे को डेडलाइन से 228 दिन पहले ही बना लिया गया। इससे पहले चीन ने भारत की सीमा से सटे मेडोग और निंगची के बीच 2,114 मीटर लंबी सुरंग और 67.22 किमी की रोड भी बनाई थी। ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में यारलुंग जांगबो और अरुणाचल में सियांग नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य की सरकार ने स्कूलों में कृपाण रखने पर रोक लगाई