चीन ने मोबाइल ऐप पर जारी प्रतिबंधों का किया विरोध

ऐप,app
ऐप,app

नई दिल्ली। चीन ने भारत में अपने मोबाइल एप्लीकेशन पर जारी प्रतिबंधों को विश्व व्यापार संगठन के नियमों और बाजार आधारित स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के प्रतिकूल बताया है। चीन ने प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने से द्विपक्षीय सहयोग को नुकसान पहुंचेगा।

चीन का यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार टिकटॉक समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने जा रही है। सरकार ने पिछले साल जून में इन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया था।

चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले साल से भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी पृष्ठभूमि की कुछ मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया है। इस तरह के फैसले विश्व व्यापार संगठन के भेदभाव मुक्त वातावरण बनाने से जुड़े नियमों और बाजार आधारित स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाने वाले हैं, जिससे चीनी कंपनियों के वैध अधिकार प्रभावित हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को खतरा बताते हुए पहले 29 जून को 59 मोबाइल एप्लिकेशन और 2 सितंबर को 118 मोबाइल एप्लिकेशन और 23 नवंबर को 43 मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया था।