ताइवान पर चीन की टेड़ी नजर

चीन
चीन

चीन का सैन्य अभ्यास जारी, ताइवान के समीज चीन की तीनों सेनाएं जुटीं

चीन ने चार दिन बाद भी ताइवान के समीप अपनी सेना का अभूतपूर्व सैन्य अभ्यास खत्म नहीं किया है। तय कार्यक्रम के अनुसार यह 4 से 7 अगस्त तक चलना था, लेकिन सोमवार को भी यह जारी है। इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तीनों इकाइयां शामिल हैं।
समंदर से लेकर आसमान तक मिसाइलें दागकर चीन ताइवान व अमेरिका को अपनी ताकत दिखा रहा है। चीन ने सोमवार को भी सैन्य अभ्यास जारी रखा। अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के जवाब में यह युद्धाभ्यास शुरू किया गया है।

सैन्य अभ्यास जारी रहेगा

चीन अपने निकटस्थ द्वीप देश ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ईस्टर्न थिएटर कमांड ताइवान की देखरेख करती है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार कमांड ने सोमवार को कहा कि वह ताइवान द्वीप के पास समुद्र में सैन्य अभ्यास जारी रखेगी। अभ्यास में पनडुब्बी रोधी और हवा से युद्ध पोत पर हमले के लिए खासतौर से तैयारी की जाएगी।

ताइवान खत्म करेगा सैन्य अभ्यास

पीएलए पहले रविवार को ताइवान के आसपास समुद्र और हवाई क्षेत्र में अभ्यास खत्म करने वाली थी, लेकिन सोमवार को उसने इरादा बदल दिया। चीनी सेना का यह अभ्यास ताइवान के आसपास के छह इलाकों में चल रहा है। यह चार अगस्त को शुरू हुआ था। पीएलए के ताजा नोटिस में यह नहीं बताया गया है कि यह किन क्षेत्रों में जारी रहेगा और कब तक चलेगा।

अभ्यास का फोकस जमीनी लक्ष्यों पर हमला करना

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की सोमवार तड़के जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को अभ्यास का फोकस जमीनी लक्ष्यों पर हमला करना और लंबी दूरी के हवाई लक्ष्यों पर हमला करने के लिए संयुक्त गोलाबारी की क्षमताओं के परीक्षण पर केंद्रित था।चीन की पूर्वी थिएटर कमांड ने ताइवान क्षेत्र में वायु सेना के संयुक्त टोही विमान, हवाई क्षेत्र नियंत्रण ऑपरेशन, जमीनी लक्ष्यों पर हमले, प्रारंभिक चेतावनी देने वाली उड़ानें, बमवर्षक विमान, जैमिंग विमान, लड़ाकू-बमवर्षक और लड़ाकू जेट सहित कई प्रकार के लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई बमवर्षक विमानों ने उत्तर से दक्षिण और दक्षिण से उत्तर तक ताइवान जलडमरूमध्य में उड़ानें भरीं, जबकि कई लड़ाकू विमानों ने विध्वंसक और युद्धपोतों के साथ संयुक्त अभ्यास किया। बीते चार दिनों में चीन ने ताइवान के आसपास सैकड़ों विमान और ड्रोन उड़ाए तथा दर्जनों मिसाइलें दागीं।

ताइवान ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद

ताइवान ने चीनी परीक्षण को नकली हमले करार दिया और अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की। चीन ने मंगलवार और बुधवार को ताइपे की अपनी यात्रा के विरोध में अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी पर प्रतिबंध लगाने के अलावा अमेरिका के साथ रक्षा और सैन्य आदान-प्रदान पर भी रोक लगा दी है। पेलोसी की यात्रा को चीन वन चाइना पॉलिसी के खिलाफ मानकर कार्रवाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें :कांगे्रसियों के लिए मुसीबत ला सकती है फिल्म लाल सिंह चड्ढा में