
राजस्थान में 1 मई से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के तहत 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री मजदूर दिवस पर इस योजना की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं।
इसके तहत गंभीर बीमारी पर 5 लाख तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा। सरकार ने इस योजना की रजिस्ट्रेशन अवधि को एक माह बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। पहले 30 अप्रैल तक ही रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी।
सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लॉन्चिंग 1 मई से प्रदेश में होने जा रही है। बजट घोषणा 2021-22 के पालन में इस योजना में 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन किया गया था।

अब तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी। लेकिन कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण रजिस्ट्रेशन अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया है।
जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं उन्हे 1 मई से लाभ मिलेगा। जो परिवार 31 मई तक इसमें जुड़ेंगे उन्हे रजिस्ट्रेशन की तारीख से लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें-एक मई से नौ शहरों में 35-44 आयुवर्ग के लोगों को ही लगेगी वैक्सीन: डॉ. रघु शर्मा