
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देशभर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में बिल के विरोध में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 2 एफआईआर दर्ज की है। दरअसल मंगलवार को हुई हिंसा में पुलिस पर पथराव किया गया और तीन बसों को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। मीडिया सूत्रों
से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए लोगों के बैकग्राउंड की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही बृजपुरी इलाके में की गई पत्थरबाजी केस में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है।
अब हालात नियंत्रण में…
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया है कि सीलमपुर में हालात नियंत्रण में हैं। हम लगातार निगरानी रख रहे हैं। जिस जगह घटना घटी, उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, सीलमपुर की घटना पर दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा है कि कोई भी गोली नहीं चली है, पुलिस ने केवल आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 2 बसों, 1 रैपिड ऐक्शन फोर्स की बस और कई बाइकों को नुकसान पहुंचा है।