सोमवार से कक्षा 9 से 12 वीं तक की क्लास शुरू होंगी, जून में एग्जाम

जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से 11 महीनों से बंद राज्य के स्कूलों को सोमवार से कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए खोल दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि शिक्षा विभाग की कोशिश है कि फरवरी से अगर बच्चों का स्कूल आना शुरू हो जाए, ताकि पढ़ाई को तेज किया जाए।

हालांकि, शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन में छुट्‌टी के दौरान बच्चों को पढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किए थे। ई-कक्षा के नाम से चैनल तैयार किया गया।

इतना ही नहीं मॉडल टेस्ट पेपर भी दो दिन पहले विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए। हालांकि, इन सभी प्रयास के बाद भी बच्चों को कवर नहीं किया जा सका। फिलहाल शिक्षा विभाग की जून में एग्जाम कराने की तैयारी है।

Advertisement