राजस्थान में बादल, कोहरे और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई, कई इलाकों में बारिश

राजस्थान में पिछले दो दिन से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का आज सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। बादल, कोहरे और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया को छोड़ दे तो प्रदेश के शेष इलाकों में आज सुबह से आसमान में घने बादल छाए हैं। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

चित्तौडग़ढ़, बूंदी, कोटा, उदयपुर के कुछ एरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 इंच से भी ज्यादा बरसात दर्ज की गई। बारिश के साथ चली हवाओं से एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। रात के साथ-साथ अब दिन भी ठंड हो गए। बीकानेर में कल दिन में अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।

मौसम केन्द्र जयपुर और जलसंसाधन विभाग से मिले डेटा के मुताबिक कोटा, अजमेर, बारां, सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, पाली समेत कई जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा उदयपुर के मावली में पिछले 24 घंटे के दौरान 50एमएम बारिश दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस : सोनिया गांधी ने कहा-स्वतंत्रता आंदोलन में जिनकी कोई भूमिका नहीं थी, वो आज देश में नफरत का माहौल बना रहे

Advertisement