सीएम अशोक गहलोत ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर दिए दिशा-निर्देश

CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

जयपुर । सीएम अशोक गहलोत ने कांवड़ एवं गंगाजल लाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दुर्घटना में हुई छह कांवड़ियों की मृत्यु पर संवेदना भी प्रकट की है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि सावन के पवित्र महीने में राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ एवं गंगाजल लेने जाते हैं। प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सभी शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो एवं सभी श्रद्धालु सुरक्षित घर पहुंच सकें।

श्रद्धालु कांवड़

यह भी पढ़े – भरतपुर के संत आत्मदाह मामला : जांच के लिए भाजपा ने गठित की उच्चस्तरीय समिति

सीएम ने साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक डंपर के कुचलने से छह कांवड़ियों की मृत्यु हो गई। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। मैं सभी वाहन चालकों से भी अपील करता हूं कि बारिश के इस मौसम में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। थोड़ी सी लापरवाही भी इस मौसम में खतरनाक साबित हो सकती है।