ठिठुरती सुबह में मॉर्निंग वॉक को पहुंचे सीएम, आमजन के साथ चाय पी, हंसी ठिठोली हुई

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को सुबह-सुबह जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले। कडक़ड़ाती ठंड के बीच मुख्यमंत्री को पार्क में देखकर वहां मौजूद मॉर्निंग वॉकर्स और अन्य लोग भी हैरत में रह गए। इस दौरान मुख्यमंत्री एक-एक करके सभी से मिले। वहीं लोगों ने भी सीएम का अभिवादन किया। यह पार्क सीएम के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में आता है।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम अल सुबह ही कोहरे के बीच अपने आवास से सिटी पार्क के लिए रवाना हुए। इसके बाद उनका काफिला सिटी पार्क पहुंचा। सीएम ने मॉर्निंग वॉक की और लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्हें जनता के बीच बैठकर ही चाय की चुस्कियां भी ली। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़ा के लिए जनसुनवाई करने का भी निर्णय किया है। इसके लिए अग्रवाल फॉर्म, मानसरोवर के सर्कल कार्यालय को खाली गया है। यहां मुख्यमंत्री जनसुनवाई करेंगे। ताकि अपने क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जा सके।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

यह भी पढ़ें : भूकंप से हिला जापान, अब सुनामी की भी चेतावनी