
हाईकमान के सामने पायलट और बागियों की पैरवी नहीं की जाएगी : पांडे
सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला, बोले- षडय़ंत्र करने वालों में फूट पड़ गई
जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई के बीच रविवार शाम जैसलमेर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। होटल सूर्यगढ़ में चली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत हमारी हो चुकी है। हम कोरोना की जंग भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के हित में अपमान भी सहना पड़ता है। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि षडय़ंत्र करने वालों में फूट पड़ गई है। वहीं विधायकों द्वारा पायलट कैंप के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सचिन पायलट कैंप के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो चुके हैं।
विधायक दल की बैठक में अविनाश पांडे ने कहा कि सचिन पायलट कैंप के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो चुके हैं
उन्होंने कहा कि हाईकमान के सामने पायलट और बागियों की पैरवी नहीं की जाएगी। बैठक में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि उसने अपनी नेता वसुंधरा राजे को सम्मान नहीं दिया। जिस बीजेपी ने वसुंधरा राजे जैसी वरिष्ठ नेता को सम्मान नहीं दिया, वो बागी विधायकों का या स मान करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने आदिवासी विधायकों का अनादर किया है।
यह भी पढ़ें: 19 विधायकों की याचिका, स्पीकर की दलील- विधायकों को बस नोटिस भेजा है, अयोग्य नहीं ठहराया
बीजेपी की पोल खुल गई इसलिए उसके विधायक बाड़ेबंदी में जा रहे हें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के विधायक बाड़ेबंदी पर जा रहे हैं क्योंकि इनकी पोल खुल गई है। सरकार में तो हम लोग हैं। राज्य में विधायकों की होर्स ट्रेडिंग हो रही थी इसलिए हमें सबको एक साथ रखना पड़ा। बीजेपी तीन-चार जगहों पर बाड़ेबंदी कर रही है वो भी चुन-चुन कर मुझे इनमें फूट पड़ती दिख रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं और हमारी पार्टी छोड़ चुके लोगों के खिलाफ हर घर में गुस्सा है। मेरा मानना है कि वो भी इसे समझते हैं और उनमें से अधिकांश हमारे पास लौट आएंगे। कैलाश मेघवाल ने पहले स्टेटमेंट दिया था इससे पहले राजस्थान में ऐसी परंपरा रही नहीं है। सबको मालूम है कि मैं बार-बार कहता हूं। दो तीन बार पहले भी ऐसे घटनाक्रम हुए थे। भैरों सिंह शेखावत के टाइम तब मैंने पीसीसी अध्यक्ष रहते हुए विरोध किया था। नरसिहा राव प्राइम मिनिस्टर थे, तब भी मैंने ऐसी घटनाओं का विरोध किया। बीजेपी के स्थानीय नेता हैं। वह कल बड़े-बड़े दावे कर रहे थे आज उनकी पोल खुल गई है। अब वह चार्टर प्लेन कर रहे हैं और विधायकों को बाड़ेबंदी में भेज रहे हैं. यह परंपराएं जो भाजपा कर रही है, यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है।