राजस्थान में कोरोना संक्रमण 52 हजार के पार, 1169 नए केस हुए दर्ज

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। कई जिलों में सप्ताहांत पर लॉकडाउन भी चल रहा है, इसके बावजूद रविवार को राज्य के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52 हजार पार कर गया है। रविवार को मिले 1169 नए मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव की कुल 52497 हो गई है। वहीं आज 11 मौतें भी दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य महकमा हर दिन संक्रमण को लेकर बयान जारी कर रहा है, लेकिन सारी कोशिशें यहां नाकाम नजर आ रही हैं। अलवर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या भले ही कम रही हो, लेकिन कोटा और जयपुर में इसका ग्राफ नहीं गिरा है।

राजस्थान में अब तक 38235 लोग संक्रमण के बाद इलाज से रिकवर हो चुके हैं

कोटा में 115 तो जयपुर में 127 नए मरीज मिले हैं। बाकी जिलों के हालात भी सुधरे नहीं हैं।राज्य में एक्टिव केस 13473 हैं। आज 1072 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से निजात पाई हैं। इनमें से 977 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक 38235 लोग संक्रमण के बाद इलाज से रिकवर हो चुके हैं। इनमें से कुल 35553 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।