
कोटा संभाग में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा न करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन बाद पलटवार किया है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजनाओं के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए गहलोत ने कोविड की दूसरी और तीसरी लहर का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि देश से कोरोना अभी गया नहीं है। एक्सपर्ट अभी भी बोल रहे कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को अपनाए। इस कारण आज मैं खुद कहीं बाहर नहीं निकल पा रहा हूं। अगर मैं बाहर निकला तो लोगों की भीड़ जुटेगी और फिर लोग ही कहेंगे कि मुख्यमंत्री खुद कोरोना का प्रोटोकॉल तोड़ रहे है। मेरे लिए तो बड़ी समस्या बनी हुई है कि इसमें क्या करें?

इस दौरान बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा प्रमुख शासन सचिव यूडीएच, हाउसिंग बोर्ड के कमीश्नर सहित अन्य अधिकारी भी वर्चुअल जुड़े।
यह भी पढ़ें-लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए 81 करोड रूपए किए स्वीकृत