कलक्टर ने किया हवाई पट्टी एवं केंद्रीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गुरुवार को छावनी के पास निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय एवं धौलपुर हवाई पट्टी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य की जानकारी लेकर प्रगति के संबंध में जाना और आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने धौलपुर हवाई पट्टी पर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। हवाई पट्टी के निकट बिजली की लाईन नहीं होने के संबंध में पीडब्लूडी के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने हवाई पट्टी पर जानवरों के प्रवेश को रोकने तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने हेलीकॉप्टर हेलीपैड के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अंतिम दौर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता बीड़ी इंदौरा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-उम्मेद सिंह तंवर के मनोनीत होने पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी महासचिव ने हर्ष व्यक्त किया