अटरू के मॉडल स्कूल में कलक्टर सर की क्लास का आयोजन

बारां। बारां समग्र शिक्षा विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन ने मिलकर कलक्टर के नेतृत्व में जो नवाचार शुरू किया उस के तहत शनिवार को अटरू ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में कलक्टर सर की क्लास का सफल आयोजन किया गया। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने बच्चों को समय प्रबंधन पर पाठ पढ़ाया साथ ही साथ में बच्चों को किस तरह बुरी चीजें और बुरी आदतों से दूर रहा जाये इस विषय पर मार्गदर्शन किया।

कलक्टर विजय ने बताया कि समय का सही उपयोग इन्सान को कामयाबी की ओर ले जाता है। छात्र जीवन में हमें पढ़ाई के साथ बहुत कुछ करना होता है और इनको सही ढंग से करनें में समय प्रबंधन हमें काफी फायदेमंद साबित होता है। पढ़ाई के साथ- साथ हमें अन्य अच्छे शौक भी रखने चाहिए।

ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए ख़ुद के लिए समय निकालना भी जरूरी है। जबतक हम अपने आप को अच्छे से समझेंगे नही तब तक समाज को नही समझ सकते।। इसलिए हम आज़ से समय प्रबंधन कर अपनें आप को और बेहतर बनाने की ओर चल पड़ेंगे तो निश्चित रूप से हम भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे।

कार्यक्रम अधिकारी अशोक योगी ने बताया कि बारां जि़ले को शिक्षा क्षेत्र में नंबर वन बनानें के लिए और छात्रों में आत्मविश्वास वृद्धि हेतु यह विशेष क्लास का आयोजन समग्र शिक्षा विभाग एवं पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से किया गया है आगे और अन्य स्कूलों में ऐसी क्लास का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान समग्र शिक्षा विभाग से चंद्रशेखर एवं पीरामल फाउंडेशन की टीम से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति सांखला, गांधी फेलो अविनाश चौधरी और दादाराव एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें-सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर नाराज हुए सांसद, विकास योजनाओं की समीक्षा की