
बीकानेर। धरणीधर महादेव मंदिर में रविवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूजा अर्चना कर विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान मेहता ने मंदिर परिसर में बने रंगमंच, खेल मैदान, तालाब, उद्यान तथा हेरिटेज लुक की छतरियों का अवलोकन किया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी व पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने मन्दिर के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य की जानकारी दी।
इस अवसर पर आचार्य धरणीधर ट्रस्ट की ओर से जिला कलेक्टर नमित मेहता को साफा, शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया। इस दौरान दुर्गा शंकर आचार्य, कैलाश आचार्य, नरेंद्र आचार्य, किशोर पुरोहित, अरविंद किशोर आचार्य, आनंद पुरोहित, रामेश्वर रामावत, जगदीश मारू, फूसाराम साध, नरेंद्र आचार्य, मनोज पुरोहित, अविनाश आचार्य, कपिल देव हर्ष, महेंद्र तथा सुशील रामावत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-किसी भी असहमति अथवा विरोध के लिए व्यंग्य सबसे बड़ा हथियार