कर्नल राज्यवर्धन ने शहीद आशुतोष शर्मा के परिजनों से मिलकर बढ़ाया हौसला

जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गुरूवार को शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के घर पहुंचकर उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूछी और उनका हौसला बढ़ाया। सांसद ने परिजनों के साथ कर्नल आशुतोष शर्मा का फोटो एलबम भी देखा। बात-चीत के दौरान उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसके समाधान के लिए हम सदैव तत्पर है। गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन ने शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की अंत्येष्ठी में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
इसके पश्चात कर्नल राज्यवर्धन ने पत्रकारों से बात-चीत करते हुए कहा कि हमें शहीद के परिवारों मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते रहना चाहिए साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए इसीलिए आज मैने इनके परिजनों से मुलाकात की है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि आज चीन और पाकिस्तान एक हो रहें है लेकिन हमारे देश में कांग्रेस अभी भी अलग भाषा बोल रही है। वर्तमान परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए हमें एक होने की आवश्यकता है। कर्नल राजयवर्धन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि हमारी पॉलिसी में अगर बदलाव की आवश्यकता है तो राजस्थान की पॉलिसी में बदलाव होना चाहिए जिसके तहत शहीद के परिवार को सरकारी नौकरी व रहने के लिए मकान या जमीन अवश्य मिलनी चाहिए जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई व परवरिश सम्मान पूर्वक हो सके।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि देश के सैनिक के लिए मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं होता, मातृभूमि की रक्षा के लिए वह अपना सर्वस्व लुटा देते है। हमारे जांबाज सैनिक अनेक कष्ट सहते हुए लगातार दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा करते है, इन्ही की बदौलत हम अपने आप को सदैव सुरक्षित महसूस करते है। इसलिए सैनिक परिवारों के प्रति देश के प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।