गढ़चिरौली में कमांडोज ने मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया, शव बरामद होने की हुई पुष्टि

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार तड़के हुई एक मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए हैं। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने 13 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की है।

अभी भी सी-60 कमांडोज और नक्सलियों के बीच रुक-रुक के फायरिंग जारी है। पाटिल के मुताबिक, 6 नक्सलियों के शव महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के कटीमा के जंगल से बरामद हुए हैं।

नक्सलियों ने पिछले महीने गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तालुका के गुट्टा पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका था। विस्फोट नहीं होने के कारण हादसा टल गया।

हालांकि, नक्सलियों द्वारा थाने को उड़ाने की कोशिश को एक बड़ी घटना माना जा रहा था। माना जा रहा है कि इसी के बाद सी-60 कमांडोज ने यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित हुए मिल्खा सिंह, खुद को आइसोलेट किया