रेल्वे की व्यवस्था पर हुई समिति में चर्चा

रेलवे स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर गुरूवार को रेलवे पर बनी स्टेंडिंग कमेटी की रेल प्रशासन के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कमेटी के सदस्य सुमेधानन्द सरस्वती, सासंद-सीकर, दीया कुमारी, सासंद-राजसमंद एवं जसकौर मीना/ सासंद-दौसा सम्मिलित हुए। रेल प्रशासन की ओर से आनन्द प्रकाश-महाप्रबन्धक/ उत्तर पश्चिम रेलवे, एस. के. अग्रवाल-अपर महाप्रबन्धक, रविन्द्र गोयल-प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक, जी. एस. मीना- प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, सी. एल. मीना- मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, ब्रजेश गुप्ता- प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, अनिल कुमार-प्रमुख मुख्य इंजीनियर, एस. मयंक-प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, शशिकिरण- उप महाप्रबन्धक सामान्यद्ध, तरूण जैन- मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक, अभय शर्मा- मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, गौरव गौड-सचिव/ महाप्रबन्धक, मंजुषा जैन-मंडल रेल प्रबंधक, जयपुर, आर एस मीना – एडीआरएम, इन्फ्रा, ए पी. गौतम – एडीआरएम ऑपरेषन्सद्ध एवं मंडल के अन्य प्रमुख अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक/जोधपुर व मंडल रेल प्रबंधक/अजमेर भी विडियो कांफ्रेन्सिगं के द्वारा बैठक से जुड़े। सुमेधानन्द सरस्वती ने लक्ष्मणगढ़ व रींगस स्टेशनों पर स्टेशन के दोनों ओर के रहवासियो के लिए पैदल पुल बनाये जाने की तथा गुवाहाटी-दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को जयपुर वाया सीकर बढ़ाये जाने की मॉंग मुख्य रूप से की जिसके प्रत्तयुतर में महाप्रबन्धक ने लक्ष्मणगढ़ व रींगस स्टेशनों पर शीघ्र सब वे बनाने तथा ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के विस्तार के लिए प्राथमिक अनुरक्षण व्यवस्था के मद्दे नजर प्रस्ताव बनाने का आश्वासन दिया। दीया कुमारी ने मेडता जंक्शन व डेगाना स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने, रोड अन्डर ब्रिज मेें पानी भरने, मावली-मारवाड़ रेल मार्ग के बडी लाईन में आमान परिवर्तन तथा विभिन्न गाडियो के ठहराव एवं संचालन बढ़ाये जाने के मुद्दे उठाये। महाप्रबन्धक ने मेडता जंक्शन व डेगाना स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने हेतु मंडल रेल प्रबंधक/जोधपुर को आवश्यक निर्देश दिये व रोड अन्डर ब्रिज मेें पानी भरने की समस्या का अगले मानसून से पहले निवारण का आश्वासन दिया। साथ ही मावली-मारवाड रेल मार्ग के बडी लाईन में आमान परिवर्तन में आ रही समस्याओ के मद्दे नजर ब्रॉड गेज की नई रेल लाईन बनाने का प्रस्ताव बनाने और गाडिय़ो के ठहराव एवं संचालन पर नये टाईम टेबल बनाते समय विचार करने की बात कही। जसकौर मीना ने दौसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, डबल डेकर टेऊन का ठहराव देने, बांदीकुई स्टेशन पर आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव देने, पूजा एक्सप्रेस का बसवा में ठहराव देने के साथ दौसा, श्येादासपुरा व चाकसू स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की। महाप्रबन्धक ने दौसा रेलवे स्टेषन पर सुरक्षा व्यवस्था बढाने हेतु राज्य सरकार से अनुरोध करने व अलवर-बांदीकुई के दौहरीकरण पश्चात समय उपलब्ध्तानुसार टेऊनो के ठहराव पर विचार करने का आष्वासन दिया । साथ ही स्टेषनो पर यात्री सुविधाओ को बढाने हेतु एडीआरएम इन्फ्राद्ध को स्थानीय प्रतिनिघि के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देष दिये। बैठक के अन्त में महाप्रबन्धक ने सभी स्टेंडिंग कमेटी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। मंडल रेल प्रबंधक/जयपुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।