लॉकडाउन: डेडलाइन खत्म होने से पहले से बढ़ी स्टूडेंट्स के अभिभावकों की चिंता

students
students

नई दिल्ली । कोरोना महामारी संकट को लेकर जारी लॉकडाउन की डेडलाइन 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। छात्र-छात्राओं के अभिभावक अब इस बात की चिंता में हैं कि लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद स्कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं।

जैसे जैसे लॉकडाउन का समय करीब आ रहा है वैसे वैसे लोगों के दिलों की धडक़नें बढ़ रही हैं। अब सरकार की तरफ से सरकार का स्पष्टीकरण आया है।

अभिभावक चिंता में हैं कि लॉकडाउन के बाद स्कूल-कॉलेज खुलेंगे या नहीं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों के इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा – स्टूडेंट्स और टीचर्स की सुरक्षा सरकार के लिए सबसे अहम है। इस देश में करीब 34 करोड़ स्टूडेंट्स हैं।

इग्नू ने आवेदन तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई, बिना लेट फीस जमा होंगे फार्म

ये आंकड़ा अमेरिका की जनसंख्या से ज्यादा है। ये स्टूडेंट्स हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं।

ऐसे में इस वक्त ये फैसला ले पाना मुश्किल है कि लॉकडाउन के तुरंत बाद स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे या नहीं। सरकार ने फैसला किया है कि 14 अप्रैल को हालात की समीक्षा की जाएगी।

उसके आधार पर ही फैसला होगा कि स्कूल-कॉलेज तुरंत खोले जाएंगे या आगे भी कुछ और समय के लिए बंद रहेंगे।

अगर आगे के लिए भी स्कूल कॉलेज बंद रहते हैं तो यह भी ध्यान रखा जाएगा कि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो।