गहलोत-सचिन समेत मंत्रियों ने ज़किया इनाम के निधन पर व्यक्त की संवेदना

जयपुर। जाकिया इनाम के निधन के बाद प्रदेशभर में शोक व्यक्त करने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया है। वहीं टोंक विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर सीएम अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भी ट्वीट शोक व्यक्त किया है। सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे।

सचिन पायलट ने भी ज़किया इनाम के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, पूर्व मंत्री एवं टोंक से पूर्व विधायिका जकिया इनाम जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। पूर्व मंत्री एवं विधायक के पद पर रहते हुए उन्होंने प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री रही जकिया जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ । जकिया जी टोंक से तीन बार विधायक रही एवं जीवन पर्यंत आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रही। वो कांग्रेस पार्टी की समर्पित नेता थीं। जकिया जी ने समाज सेवा के साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की दिशा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया।

जलदाय मंत्री ने जकिया इनाम के इंतकाल पर शोक जताया
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने पूर्व मंत्री जकिया इनाम के इंतकाल पर गहरा दुःख जताया है। डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि जकिया जी जमीन से जुड़ी मजबूत जननेता थी, उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री और टोंक विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहते हुए सदैव गरीब, कमजोर एवं असहाय वगोर्ं के हितों के लिए सक्रियता से कार्य किया। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने परवरदिगार से उनकी रूह को जन्नत में आला मुकाम अता करने तथा शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह आघात सहन करने का सब्र प्रदान करने की दुआ की है।