मुख्यमंत्री की कर्नल आशुतोष शर्मा सहित अन्य बहादुर जवानों की शहादत पर संवेदना

अशोक गहलोत, rajasthan cm ashok gehlot
अशोक गहलोत, rajasthan cm ashok gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा सहित अन्य सभी जांबाज जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

गहलोत ने कहा कि देश की रक्षा के लिए इन सभी ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। उनके इस बलिदान से देश के नौजवानों को मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा मिलेगी।

आशुतोष शर्मा सहित अन्य सभी जांबाज जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की

 मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

बता दें कि हंदवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया है। आतंकी हैदर पाकिस्तान का रहने वाला है। कल शाम से ही उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में एनकाउंटर चल रहा था।

इस एनकाउंटर में एक कर्नल, एक मेजर और 2 जवान समेत 5 लोग शहीद हुए हैं। शहीद होने वालों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।

कर्नल आशुतोष शर्मा, एक मेजर और 2 जवान समेत 5 लोग शहीद हुए

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है ।

शहीद होने वालों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।

उन्होंने पूरे लगन से देश की सेवा की और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अथक कार्य किए। उनके परिजन और दोस्तों से सहानुभूति प्रकट करता हूं।