जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 3.0 का संचालन

दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लग रहे टीके

जिले में बाईस फरवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 3.0 के पहले चरण का सञ्चालन किया जा रहा है.अभियान के अंतर्गत दो वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जा रहे हैं. अभियान का दूसरा चरण 22 मार्च से आयोजित किया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में प्रथम चरण में जिले में 251 सत्रों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बस्सी ब्लॉक में 128 सत्र, चाकसू ब्लॉक में 17 सत्र, दूदू ब्लॉक में 38 सत्र, फागी ब्लॉक में 58 सत्र, सांगानेर ब्लॉक में 03 सत्र और शहरी क्षेत्र में 07 सत्रों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 02 वर्ष तक के 1029 बच्चों और 271 महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने बताया कि अभियान का पहले चरण चरण का सञ्चालन गत 22 फरवरी से किया जा रहा है और दूसरा चरण 22 मार्च से आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक चरण में 15 कार्य दिवस हो सकेंगे। अभियान में प्रमुख रूप से ड्रॉप आउट, लेफ्ट आउट और रिफ्यूजल वाले बच्चों पर फोकस किया जाएगा, ताकि वंचित बच्चों का भी सम्पूर्ण टीकाकरण किया जा सके. रूटीन टीकाकरण दिवस, राजकीय अवकाश और कोविड-19 टीकाकरण दिवस के दिनों को छोड़कर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 3.0 के तहत टीकाकरण किया जाएगा.