कृषि बिलों को लेकर आमने सामने हुए कांग्रेस बीजेपी

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर किसान बिलों के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरने की कोशिश की तो दूसरी तरफ पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कृषि बिलों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा कि हमारी भाजपा सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए दिन में भी बिजली उपलब्ध कराने का काम किया था। साथ ही जरूरत के हिसाब से हमने बीज से लेकर बाजार तक कृषि सुविधाओं का विस्तार भी किया।

कांग्रेस सरकार किसानों को राजनीतिक चश्मे से देखना बंद करे। राजस्थान में सर्दी के बढ़ते प्रकोप से किसान व खेती दोनों पर विपरित प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सरकार कृषि सिंचाई के लिए बिजली दिन में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लिखा कि हमारे किसान अपने अधिकारों के लिए इस कोरोना संकट व कडक़ड़ाती ठंड में सडक़ों पर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता पर अडिग है।

केंद्र सरकार वार्ता के नाम पर किसानों को बरगलाने की बजाय इन किसान विरोधी कानूनों को निरस्त कर अन्नदाता को उनके अधिकार पुन: दें।