कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक जल्द

कांग्रेस,congress
कांग्रेस,congress

कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार राजनीतिक नियुक्त्यिों पर होगा फैसला

कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक पर टिकी सबकी निगाहें

कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों का रास्ता होगा साफ

26 फरवरी को हुई थी कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक

जयपुर । कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की जल्द बैठक बुलाए जाने के आसार हैं। कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक मेंं बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों, मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल के फार्मूले और सत्ता संगठन से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा होनी है।

कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, इस बैठक के बाद बोर्ड, निगमों में लंबित पड़ी राजनीतिक नियुक्तियों का रास्ता साफ हो जाएगा, साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल की रूपरेखा भी तय हो जाएगी।

कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक 26 फरवरी को हुई थी

कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक 26 फरवरी को हुई थी, उस बैठक में निचले स्तर की राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा हुई थी।  निचले स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियां शुरु हो चुकी है, लेकिन पावर कॉरिडोर्स में सबसे ज्यादा उत्सुकता बड़े पदों पर होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों पर है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस जयपुर में चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करेगी

कांग्रेस में सत्ता संगठन में तालमेल के लिए प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में कॉर्डिनेशन कमेटी बनी हुई है। कमेटी में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मंत्री हरीश चौधरी, मास्टर भंवरलाल सदस्य हैं।