कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीसी के जरिये लिया पीसीसी अध्यक्षों से फीडबैक

sonia gandhi vc
sonia gandhi vc

जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा की गई वीडियो कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए तथा प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव एवं राहत हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

पायलट ने बताया कि आज सायं 4 बजे एआईसीसी की ओर से समस्त राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ राजस्थान के 50,000 से अधिक परिवारों से करेगा संपर्क

सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की वीडियो कांफ्रेंसिंग की

लगभग तीन घण्टे चली इस वीसी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के सम्बन्ध में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लिया।

इस अवसर पर एआईसीसी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित अन्य राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष मौजूद रहें। पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष को कोराना महामारी के सम्बन्ध में प्रदेश संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को मेडिकल किट, ड्राइ राशन किट तथा भोजन के पैकेज नियमित रूप से वितरित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में जिला कांग्रेस के माध्यम से अब तक लगभग 6 लाख मेडिकल किट तथा 4.5 लाख ड्राइ राशन किट वितरित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से लगभग 15 लाख से अधिक परिवारों में भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके है।

उन्होंने सोनिया गांधी को अवगत कराया कि पीसीसी, डीसीसी एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित सभी कांग्रेसजन स्वयं को तथा अन्य लोगों को बचाते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ जनसहयोग में लगे हुए है।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने तथा प्रशासन से समन्वय स्थापित करने हेतु पीसीसी की ओर से प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं जिनसे नियमित रूप से जिला एवं ब्लॉक स्तर तक का फीडबैक लिया जा रहा है।

सोनिया गांधी को बताया सभी जनसहयोग में लगे हुए है

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क, सेनेटाइजर, गल्व्स आदि पहुंचाने के लिए सरकार संसाधनों के साथ-साथ अन्य संसाधनों का भी उपयोग किया जा रहा है।

पायलट ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया है कि गरीब एवं असहाय लोगों को खाद्य सामग्री एवं दैनिक मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका का निवर्हन करें।