
राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 12 जुलाई को सभी जिला, विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा
जयपुर। कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों के खिलाफ राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इन कार्यक्रमों को 7 से 17 जुलाई, 2021 के बीच पूर्ण करने के निर्देश दिए गये है।
इसी क्रम में राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 12 जुलाई 2021 को सभी जिला, विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेगी। सभी पदाधिकारियों को साईकिल रैली, हस्ताक्षर अभियान, पुतला दहन, थाली बजाना इत्यादि विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किये गय हैं तथा संभाग प्रभारी, प्रभारी महासचिव एवं प्रभारी सचिव को अपने प्रभार क्षेत्रों में जाकर निर्धारित कार्यक्रमों की क्रियान्विति सुनिश्चित करवाने को कहा गया है।