
नई दिल्ली। कांग्रेस के चाणक्य और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल का कांग्रेस पार्टी से मोहभंग होता दिखाई दे रहा है। फैसल पटेल ने पार्टी के आलाकमान पर निराश करने का आरोप लगाया है। उनके द्वारा एक ट्वीट से यह बात जाहिर होती है कि उन्हें पार्टी के आलाकमान से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि शायद फैसल ने आलाकमान से मिलने का समय मांगा हो और उन्हें इसके लिए वक्त नहीं मिल रहा है।
फैसल ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा था कि भरूच और नर्मदा जिलों की 7 विधानसभा सीटों का दौरा करूंगा। रविवार को एक ट्वीट कर फैसल ने कहा था, ‘1 अप्रैल से मैं साल के आखिर में होने हैं चुनाव फैसल ने ट्वीट में आगे लिखा था, ‘मेरी टीम राजनीतिक स्थिति की वर्तमान वास्तविकता का आकलन करेगी और हमारे मुख्य लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरत पडऩे पर बड़े बदलाव करेंगे।
Tired of waiting around. No encouragement from the top brass. Keeping my options open
— Faisal Patel (@mfaisalpatel) April 5, 2022
उन्होंने पार्टी हाई कमान से हताशा जाहिर करते हुए पार्टी छोडऩे का संकेत दे दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि इंतजार करते-करते थक गया हूं। आलाकमान से कोई प्रोत्साहन नहीं। अपने विकल्प खुले रख रहा हूं।