वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर बालोतरा को जिला अस्पताल बनाने पर विचार : रघु शर्मा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र पचपदरा में स्थित उप जिला अस्पताल बालोतरा को जिला अस्पताल बनाने पर विचार किया जायेगा।

डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल में विधायक मदन प्रजापत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जिला अस्पताल का दर्जा दिये जाने हेतु निर्धारित विभागीय मापदण्ड पूर्ण करने की स्थिति में एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उप जिला चिकित्सालय बालोतरा को जिला चिकित्सालय बनाये जाने पर विचार किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें-आशा सहयोगिनियों के मानदेय में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र : ममता भूपेश