सुर्या हॉस्पिटल जयपुर की सेवाओं में निरन्तर विस्तार

जयपुर। सुर्या हॉस्पिटल जयपुर अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं एवं बेहतर अनुभव के लिए जाना जाता है। पिछले कई वर्षों से शिशु रोग एवं महिलाओं से संबंधित रोग के लिए सुर्या हॉस्पिटल अपनी नवीनतम तकनीक एवं अनुभवी चिकित्सकोें की टीम के साथ सदैव आपकी सेवा में रहा है।

सुर्या हॉस्पिटल जयपुर की युनिट हैड़ डॉ. विद्या दायमा ने हॉस्पिटल की सेवाओं के विस्तार के बारे में अवगत कराते हुए बताया की शिशु गुर्दो एवं मुत्र रोग विभाग (किडनी रोग विभाग) के अंतर्गत डॉ. यशु सैनी की नियमित सेवाएं 15 दिसम्बर से प्रारंभ कर दी है। उनके अनुभवों के बारे में विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक शिवपुरी ने विस्तृत जानकारी देकर सभी को अवगत कराया।

डॉ. यशु ने बताया कि अगर किसी बच्चे को पेशाब का टपकना, बहुत आना, कम आना, खुन आना, जलन होना, मूत्र में संक्रमण, गर्भावस्था में भ्रुण के गुर्दे में सुजन, बार बार पानी पीना, कम वृद्धि और बच्चों में हड्डियों का झुकना, चेहरे व पैरो में सूजन, बच्चों में उच्च रक्त चाप, नींद में बिस्तर गीला करना, कमजोर मुत्रधारा, दिन में कपडे गीला करना, मुत्र में रूकावट, बच्चों में गुर्दे की क्षति, यह सभी बच्चो में किडनी से संबंधित बीमारी के लक्षण है। अभी तक इस प्रकार की समस्याओं के लिए परिजनों को भटकना पडता था पर अब सुर्या हॉस्पिटल में यह सारी बीमारियों के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

यहां बच्चों के डायलिसिस के लिए सामान्य मशीन से लेकर अत्याधुनिक CRRT मशीन तक की सुविधा उपलब्ध है। (CRRT) मशीन से किडनी के बचने का प्रतिशत ज्यादा रहता है। मरीज के शॉक में होने पर डायलिसिस के बजाए ब्त्त्ज् मशीन का इस्तेमाल बेहतर रहता है जो काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है।

सुर्या हॉस्पिटल पिछले 36 सालो से बच्चों की जान बचाने एवं अपनी सेवाएं देने के लिए जाना जाता रहा है। यहां शिशुु रोग से संबधित विशेष अनुभवी नवजात शिशुु रोग विषेशज्ञ, गहन चिकित्सा ईकाई, बच्चों के पेट, मस्तिष्क, ट्रोमा, किडनी, थाइरोइड, सर्जरी एवं सभी प्रकार की बीमारीयों के विशेषज्ञ सदैव अपनी सेवाओं के साथ उपलब्ध रहते है।