
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सिविल लाईन्स स्थित अपने आवास पर राजस्थान कॉ-आपरेटिव कोड पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद भी उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री ने पुस्तक के लेखक राजस्थान सहकारिता सेवा के संयुक्त रजिस्ट्रार पद से सेवानिवृत अधिकारी डॉ. लीला पुरूषोत्तम शर्मा के साथ पुस्तक के प्रकाशक बाफना पब्लिशिंग हाउस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डॉ. लीला पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि पुस्तक में राज्य के सहकारिता आंदोलन के विधिक पक्षों को पूर्ण रूप से संकलित किया गया है जिसमें सहकारिता अधिनियम, नियमों एवं सभी सहकारी समितियों की उपविधियों के अतिरिक्त आदिनांक अधिसूचनाओं के साथ-साथ महत्वपूर्ण मामलों से संबधित न्यायिक निर्णयों का समावेश किया गया है। पुस्तक राज्य की सभी सहकारी समितियों के सदस्यों, कर्मचारियों एवं विधिक व्यवसाय से जुड़े हुए अधिवक्ताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
यह भी पढ़े-ओबीसी मोर्चा ने किया पौधरोपण, नवीन कार्यकारिणी का किया स्वागत