कोरोना: प्रदेश में सामने आए 101 नए कोरोना पॉजिटिव

जयपुर। प्रदेश में सोमवार को 14 जिलों में 101 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि जयपुर व उदयपुर जिले में 1-1 संक्रमित की मौत हो गई। 19 जिलों में सोमवार को नए मरीज शून्य रहे। हनुमानगढ़ जिले में अबतक 2 हजार 976 कोरोना मरीज मिले थे, जिनमें से 12 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई। यहां 2 हजार 964 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। प्रदेश में पूरी तरह कोरोनामुक्त होने वाला हनुमानगढ़ पांचवां जिला है। इससे पहले चूरू, सवाईमाधोपुर, टोंक व झुंझुनूं जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त हो चुका है। सोमवार को 93 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए। इसके बाद कोरोना के सक्रिय केस कम होकर 1470 रह गए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 19 जिलों में नए मरीज शून्य रहे। बाड़मेर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक जिले में एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला। संक्रमण की दर कम होने के कारण सोमवार को अजमेर व जोधपुर में सर्वाधिक 22-22, डूंगरपुर में 13 एवं जयपुर में 12 नए संक्रमित मिले। जबकि, भीलवाड़ा व उदयपुर को छोड़ दें तो अन्य किसी जिले में नए रोगियों का आंकड़ा 4 से आगे नहीं बढ़ सका।

Advertisement