कोरोना :प्रदेश में अब तक 2083 मामले, 49 नए केस सामने आए

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जयपुर । राजस्थान में शनिवार को 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 15 जयुपर में संक्रमित मिले। वहीं, अजमेर में 6 पॉजिटिव मिले। इसमें 10 साल की एक बच्ची भी है। इसके अलावा, जोधपुर में 10, झालावाड़ और कोटा में पांच-पांच, धौलपुर और भरतपुर में दो-दो, झुंझुनू, चित्तौरगढ़, राजसमंद और डूंगरपुर में एक-एक संक्रमित मिला।

राज्य में 13 दिन बाद एक दिन में नए संक्रमितों की यह सबसे कम सं या है। इससे पहले 8 अप्रैल को 40 नए पॉजिटिव सामने आए थे। राजस्थान में अब कुल संक्रमितों की सं या 2083 तक पहुंच गई है।

वहीं, शनिवार को प्रदेश में संक्रमण से तीन मौतें हुईं। पहली मौत शनिवार को जयपुर के रामगंज इलाके में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। महिला को 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया था।

नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

24 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, कोटा में एक 30 साल के युवक की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे 23 अप्रैल को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया था।

24 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। 25 को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिला। वहीं, तीसरी मौत जोधपुर में शनिवार रात को एक 65 साल के बुजुर्ग की हुई है। राज्य में अब तक संक्रमण से 35 लोगों की जान जा चुकी है।

देशभर में संक्रमितों की संख्या 24942, अब तक 779 मौत
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सं या में लगातार बढ़ो ारी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या 24,942 हो गई है, जिसमें 18,953 सक्रिय हैं, 5210 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 779 लोगों की मौत हो गई है।

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश के सामने गंभीर आर्थिक संकट के बारे में कहा है। उन्होंने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) की चिंताओं को दोहराया और निवारण के लिए पांच ठोस सुझाव दिए।

वहीं, अजमेर में 6 पॉजिटिव मिले

दुनियाभर में संक्रमण का आंकड़ा 28 लाख 37 हजार से ज्यादा
वॉशिंगटन।दुनिया में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार रात 2 लाख के पार हो गया। 10 अप्रैल तक 1 लाख 5 हजार 979 लोगों की मौत हुई थी। 25 अप्रैल को यह सं या 2 लाख हो गई। यानी 15 दिन में मौतों का आंकड़ा दोगुना हो गया। अब तक 28 लाख 67 हजार 984 संक्रमित हैं।

2 लाख 430 की मौत हो चुकी है। इसी दौरान 8 लाख 19 हजार 310 स्वस्थ भी हुए। अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां दुनिया की कुल मौतों में से 25 फीसदी ने दम तोड़ा। ब्रिटेन में मरने वालों की सं या शनिवार शाम 20 हजार से 319 हो गई। सरकार की तमाम कोशिशों और अपीलों के बावजूद यहां कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर टहलते नजर आ रहे हैं। इस बीच, लंदन के एक अस्पताल में भर्ती छह महीने की संक्रमित बच्ची अब स्वस्थ है।