कोरोना: प्रदेश में सामने आए 313 नए केस, जयपुर में सर्वाधिक 67 नए मरीज मिले

जयपुर । कोरोना के 313 नए मामले प्रदेश के 24 जिलों में सामने आए। राहत यह रही कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। बुधवार को नौ जिलों में कोरोना के नए मरीज शून्य रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर जिले में सर्वाधिक 67 नए मरीज मिले। इसके बाद सरहदी जिले डूंगरपुर में 56 पॉजिटिव मिले।

कोरोना के नए पॉजिटिव केस पाए गए

इसके अलावा अजमेर में 15, अलवर में 1, बांसवाड़ा में 6, बारां में 4, बाड़मेर में 4, भीलवाड़ा में 15, चितौडग़ढ़ में 13, श्रीगंगानगर में 4, जैसलमेर में 1, जालोर में 1, झालावाड़ में 5, झुंझुनंू में 1, जोधपुर में 16, कोटा में 28, नागौर में 3, पाली में 4, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 18, सीकर में 3, सिरोही में 8, टोंक में 1 और उदयपुर में 36 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए।