कोरोना: प्रदेश में 502 नए केस सामने आए, 5 मरीजों की मौत

जयपुर। प्रदेश में रविवार को संक्रमितों की संख्या 500 के इर्द-गिर्द ही रही, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 5 से ज्यादा नहीं बढ़ पाई। इससे पहले शनिवार को राज्य में 467 नए संक्रमित मिले थे और 5 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत दर्ज की गई थी।

प्रदेश के 33 में से 32 जिलों में 502 नए मरीज मिले। राहत यह भी रही कि रविवार शाम 6 बजे तक गुजरे 24 घंटों में 801 मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई। इससे अब कोरोना के सक्रिय केस घटकर 8 हजार 491 रह गए।

बीते 24 घंटों में बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, जालोर व राजसमंद जिले में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा। जबकि, जयपुर में सर्वाधिक 81 नए संक्रमित मिले।

धौलपुर में एक भी नया संक्रमित मिला। जबकि, 16 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या इकाई के आंकड़े में रही। राज्य के जोधपुर, कोटा, अलवर, अजमेर समेत आधा दर्जन जिलों में तेजी से बढ़ रहे नए संक्रमितों की रफ्तार पर अंकुश लग गया।