
जयपुर। कोरोना के राजस्थान में गुरुवार शाम तक 509 नए रोगियों की बढ़ोतरी के साथ विभिन्न जिलों में संक्रमण से 4 मरीजों की मौतें दर्ज की गई है। राहत यह भी है कि कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी जिलों में कम हो गई है।
प्रदेश में लगातार दो दिन तक कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा पांच सौ के भीतर रहने के बाद गुरुवार को इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हो गई। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3 लाख 11 हजार 620 तक पहुंच गया है।
अब तक प्रदेश में 2727 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार शाम तक जयपुर, जोधपुर, सिरोही व टोंक जिले में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की गई, जबकि राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 100 नए संक्रमित मिले। इसके बाद जोधपुर में नए मरीजों की संख्या 43 रही। प्रदेश में गुरुवार शाम तक 735 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद कोरोना के सक्रिय केस घटकर 7 हजार 468 रह गए।