कोरोनाः राजस्थान में 76 नए पॉजिटिव

जयपुर। राजस्थान के 17 जिलों में मंगलवार को कोरोना के नए पॉजिटिव केस नहीं मिले जबकि 16 जिलों में 76 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राहत यह रही कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में कोरोना अबतक 2785 मरीजों के प्राण ले चुका हैं।

वर्ष 2021 की शुरुआत से प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए संक्रमितों की संख्या शून्य होनी शुरू हो गई थी। हनुमानगढ़ तथा चूरू जिला संक्रमणमुक्त हो चुका है। इन दोनों जिलों में अब एक भी सक्रिय केस नहीं है।

प्रदेश में मंगलवार को अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, सीकर व सिरोही जिलों में एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला। लगातार एक दर्जन से अधिक जिलों में नए संक्रमित शून्य होने के कारण इन जिलों में सक्रिय केस कम हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि ये जिले भी अब कोरोनामुक्त होने की कतार में खड़े हैं।