कोरोना: प्रदेश में 785 नए मरीज सामने आए, 7 लोगों की मौत

कोविड-19
कोविड-19

जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम होने के बाद एकाएक आया उछाल शनिवार शाम कम हो गया। प्रदेश में शनिवार की शाम कोरोना महामारी के संक्रमण से पीडि़त नए मरीजों का आंकड़ा घटकर 785 पर आ गया। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण से 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में पांच दिन तक लगातार नए मरीजों का आंकड़ा एक हजार के भीतर था, जबकि इसमें गुरुवार व शुक्रवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को 1001 और शुक्रवार को 1023 नए संक्रमित मिले, जबकि शनिवार को इसमें कमी आई है।

राहत यह भी रही कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 990 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे कोरोना के सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 11 हजार 488 पर आ गया। प्रदेश में रोजाना मिल रहे नए मरीजों के कारण कोरोना के कुल संक्रमित बढकऱ 3 लाख 4 हजार 517 हो चुके हैं। अबतक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 2664 हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में प्रदेश के अस्पतालों में जिन 7 मरीजों की मौत हुई है, उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, दौसा, जयपुर, जोधपुर व पाली जिले का 1-1 मरीज शामिल है। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 139 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसी अवधि में अजमेर में 21, अलवर व बारां में 23-23, बांसवाड़ा में 13, बाड़मेर, करौली व डूंगरपुर में 5-5, भरतपुर, झुंझुनूं व जैसलमेर में 12-12, भीलवाड़ा में 57, बीकानेर में 8, बूंदी में 11, चित्तौडगढ़़ व झालावाड़ में 19-19, चूरु में 7, दौसा में 4, श्रीगंगानगर व सीकर में 17-17, हनुमानगढ़ में 1, जालोर में 27, जोधपुर में 85, कोटा में 78, नागौर में 39, पाली में 14, राजसमंद में 42, सवाई माधोपुर व टोंक में 6-6, सिरोही में 9 तथा उदयपुर में 49 नए पॉजिटिव मिले हैं।