कोरोना: प्रदेश में 96 नए केस आए सामने, 30 संक्रमित जयपुर से

जयपुर। प्रदेश के 33 में से 16 जिलों में सोमवार को भी शून्य मरीज रहे, जबकि शेष 17 जिलों में 96 नए कोरोना कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 30 संक्रमित अकेले जयपुर जिले में बढ़े। पूरे प्रदेश में सोमवार को एकमात्र जयपुर जिले में ही नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंचा।

कोरोना की संक्रमण दर कम होने के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए कोरोना रोगियों का आंकड़ा अब सौ के इर्द-गिर्द ही आ रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम 6 बजे तक जारी स्टेट बुलेटिन के अनुसार राज्य में गुजरे 24 घंटों में 95 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। बीते माह जनवरी में छह मौके ऐसे रहे, जब संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई। फरवरी का पहला दिन भी इस शुभ मौके का गवाह बना। राहत की बात यह भी रही कि 309 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के कारण सक्रिय केस कम होकर 1948 ही रह गए।

प्रदेश में सोमवार को बांसवाड़ा, बारां, बीकानेर, बूंदी, चूरू, धौलपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टौंक जिलों से एक भी नया मरीज नहीं मिला। चित्तौडग़ढ़, कोटा व जोधपुर को छोड़ दें तो शेष सभी जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 5 के नीचे ही रहा। राज्य में चूरू तथा सवाई माधोपुर जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त हो चुके हैं, जबकि टोंक, झुंझुनूं व धौलपुर जिला तेजी से कोरोना मुक्त जिलों की सूची में शामिल होने के लिए बढ़ रहे हैं। इन जिलों में अब कोरोना के सक्रिय केस इक्का-दुक्का ही बचे हैं।