
चूरू
जनजागृति संस्थान, राजलदेसर की ओर से प्रकाशित कोरोना जागरुकता पोस्टर का विमोचन गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी ने किया। कोरोना जागरुकता पोस्टर विमोचन के मौके पर डीआरसीएचओ डॉ सुनील जांदू, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसबीएम समन्वयक श्यामलाल शर्मा भी मौजूद थे।
इस दौरान संस्था की ओर से मास्क वितरण भी किया गया। इस मौके पर एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने कहा कि आज समूचे विश्व पर कोरोना का खतरा मंडराया है और अब इससे बचाव की चुनौती हमारे सामने है।
कोरोना जागरुकता पोस्टर विमोचन के मौके पर कुमार अजय मौजूद थे
हम सब मिलकर ही इस चुनौती से सामना कर सकते हैं। इस दिशा में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता की जरूरत है। हम सभी को सावचेत रहना चाहिए तथा दूसरे लोगों को भी अवेयर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- किसानों की मदद के लिए समय पर आगे आकर राहत उपलब्ध कराये सरकार : डॉ शैलेश सिंह
उन्होंने जागरुकता गतिविधियों के लिए संस्था के अध्यक्ष की सराहना की। डीआरसीएचओ डॉ सुनील जांदू ने इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों एवं मास्क के उपयोग के तरीके पर चर्चा की और कहा कि सावधानी ही इससे बचने का सर्वोत्तम तरीका है।
संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल तूनगरिया ने बताया कि उनके द्वारा बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन आदि जगहों पर यह पोस्टर चस्पा किए जाएंगे तथा मास्क वितरण किया जाएगा।
गुरुवार को उनकी ओर से जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस परिसर में पोस्टर चस्पा किए गए एवं मास्क वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य प्रबंधक दिलदार सिंह ने संस्थान की इस गतिविधि की भरपूर सराना की। इस मौके पर तालीम हुसैन, राकेश स्वामी सहित संबंधित अधिकारी व संस्था पदाधिकारी मौजूद रहे।