जयपुर। कोरोना अपने भयावह रूप में अब पूरे राजस्थान को दोबारा अपनी चपेट में ले रहा है। प्रदेश में शनिवार को 1675 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जयपुर से 367, कोटा से 199, जोधपुर से 195, उदयपुर से 128, डूंगरपुर से 113, भीलवाड़ा से 71, चित्तौडग़ढ़ से 64, अजमेर से 60, सिरोही से 55, राजसमंद से 54, अलवर से 50, हनुमानगढ़ से 37, झालावाड़ से 30, पाली से 29, नागौर से 28, बांसवाड़ा से 25, बारां से 21, बीकानेर से 21, बूंदी से 19, प्रतापगढ़ से 17, श्रीगंगानगर से 16, सीकर से 15, जालोर से 13, धौलपुर से 12, टोंक से 8, बाड़मेर से 7, दौसा से 5, भरतपुर से 4, झुंझुनूं से 4, चूरू से 3, सवाईमाधोपुर से 3, जैसलमेर तथा करौली से एक-एक नया मरीज मिला।
इसके साथ ही संक्रमण से सीकर, कोटा, बांसवाड़ा जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।