कोरोना: प्रदेश का आंकड़ा 15 हजार के पार

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को कोरोना के 327 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बीकानेर में 44, अलवर में 40, जोधपुर में 39, जयपुर में 38, झुंझुनू में 23, भरतपुर और धौलपुर में 18-18, सिरोही में 15, बाड़मेर और अजमेर में 11-11, कोटा में 10, जालौर में 8, पाली में 7, करौली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और राजसमंद में 5-5, उदयपुर में 4, सीकर, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, डूंगरपुर, चूरू और चित्तौडग़ढ़ में 2-2, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी पॉजिटिव मिले।

कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या देश में 5,28,859 हो गई है

जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17271 पहुंच गया। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर में 2, अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनू में 11 और दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत की कुल संख्या 399 पहुंच गई।

देश में कुल 5 लाख 28 हजार 859 संक्रमित और 16095 की हुई मौत
देशभर में पिछले 24 घंटे में 19,906 नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,28,859 हो गई है, जिनमें से 2,03,051 सक्रिय मामले हैं। देशभर में 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-कोरोना: राजस्थान में 284 नए मामले सामने आए

प्रदेश में अब तक 399 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 399 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 157 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 43, भरतपुर में 34, कोटा में 22, अजमेर में 17, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौडग़ढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 26 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक 399 लोगों की मौत
राज्य में अब तक कुल 8 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 17271 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 13611 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 13320 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 3261 एक्टिव केस ही बचे हैं।

3261 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 8 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 17271 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 13611 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 13320 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 3261 एक्टिव केस ही बचे हैं।