
जलतेदीप कासं, जयपुर
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना के 390 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 57, जयपुर में 51, भरतपुर में 34, प्रतापगढ़ और कोटा में 32-32, सीकर में 30, बीकानेर में 28, सिरोही में 24, अजमेर में 21, दौसा में 20, उदयपुर में 17, नागौर में 13, हनुमानगढ़ में 7, राजसमंद में 7, अलवर में 4, झुंझुनू और चूरू में 3-3, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 2-2, करौली, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19052 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें धौलपुर में 3, सिरोही में 2, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, अजमेर और दूसरे राज्य से आए 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 440 पहुंच गया।
राजस्थान में कोरोना के 390 नए पॉजिटिव केस सामने आए।
देश में कुल 6 लाख 25 हजार 544 संक्रमित और 18,213 की हुई मौत
जलतेदीप यूरों, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है लेकिन साथ ही साथ इससे संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 20,903 नए मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो इस अवधारणा के साथ काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री
अब देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या छह लाख 25 हजार 544 हो गई है, जिनमें से दो लाख 27 हजार 439 सक्रिय मामले हैं। वहीं, तीन लाख 79 हजार 89१ लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 18,213 लोगों की मौत हुई है।