देश के 5 राज्यों में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.7 मापी गई

earthquake
earthquake

जयपुर/नई दिल्ली। शहर में भूकंप के झटकों का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी जयपुर सहित अलवर और झुंझुनूं में शुक्रवार शाम 7.07 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अलवर बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्टर स्केल मापी गई है। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का केंद्र अलवर बताया जा रहा है

इससे पूर्व दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप के झटके शो 7.02 मिनट पर महसूस किए गए। ये झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्टर स्केल मापी गई

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि गुरुग्राम हरियाणा के दक्षिण पश्चिम में 63 किमी की दूरी पर 4.5 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप की दहशत के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों से कांपी गुजरात की धरती

मिजोरम में चंफाई के पास आया भूकंप
इससे पहले मिजोरम में शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई।

भूकंप का केंद्र चंफाई शहर के पास था। इससे पहले 24 जून को भी चंफाई शहर से 31 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 22 और 23 जून को भी भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए थे।