इंडिया फर्स्ट लाइफ देगा बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड धारकों को विशेष कैश कवर

India First Life will provide special covid-19 and hospital cash cover to credit card holders of Bank of Baroda
India First Life will provide special covid-19 and hospital cash cover to credit card holders of Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रवर्तित, इंडियाफस्र्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (इंडियाफस्र्ट लाइफ), बीओबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (बीओबी फाइनेंशियल) के साथ मिलकर खास तरह का ग्रुप इंश्योरेंस उपलब्ध कराएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्ण स्वोमित्व वाली अनुषंगी, बीओबी फाइनेंशियल के साथ मिलकर प्रदान किया जाने वाला यह इंश्योरेंस कवर, अस्पताल में भर्ती होने या कोविड-19 की पहचान के बाद आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। बीओबी फाइनेंशियल के क्रेडिट कार्ड ग्राहक अलग-अलग तरह के हैं, जो बस एक बटन दबाकर इंडियाफर्स्टश लाइफ का यह बीमा लाभ ले सकेंगे।

इंडिया फर्स्ट लाइफ का इंश्योरेंस कवर, अस्पताल में भर्ती होने या कोविड-19 की पहचान के बाद आर्थिक सहायता प्रदान करेगा

इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ऋषभ गांधी ने कहा, हमें बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ जुडक़र उनके क्रेडिट कार्डधारकों को हमारी सेवाएं उपलब्ध कराने की बेहद खुशी है।

यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइज़र, मास्क एवं हैंड ग्लव्स भेंट

इस गठबंधन के जरिए, इंडियाफस्र्ट हॉस्पिकेयर प्लान लेने वाले ग्राहक, कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर और किसी भी अन्य कारण से 24 घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहने की स्थिति में सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- एचडीएफसी बैंक भारत के 1000 शहरों में जिपड्राईव इंस्टेंट ऑटो लोन करवाएगा उपलब्ध

हमारी वेबसाइट पर घर बैठे इंश्योरेंस का चुनाव किए जाने के बाद उन्हें इसका संपूर्ण डिजिटल अनुभव प्राप्त हो। बीओबी फाइनेंशियल सॉलयूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मु य कार्यकारी अधिकारी, शैलेन्द्र सिंह ने बताया, हमें हमारे डिजिटल साधनों के जानकार ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करने और उन्हेें तुरंत, आसान एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने हेतु इंडिया फस्र्ट लाइफ के साथ सहयोग करने की खुशी है